Site icon Hindi Dynamite News

Kannauj Tragedy: कन्नौज हादसे पर अखिलेश यादव ने सरकार को लिया निशाने पर, देखिये कैसे बरसे

कन्नौज में शनिवार दोपहर को निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से कई मजूदरों के घायल होने की घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार को निशाने पर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kannauj Tragedy: कन्नौज हादसे पर अखिलेश यादव ने सरकार को लिया निशाने पर, देखिये कैसे बरसे

कन्नौज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार दोपहर को कन्नौज में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के कारण मजूदरों के घायल होने की घटना पर भारी आक्रोश जताया और उत्तर प्रदेश सरकार को अपने निशाने पर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि इस घटना के लिये पूरी तरह सरकार जिम्मेदार है और सरकार की लापरवाही के कारण कई मजदूर घायल हो गये। सपा प्रमुख ने कहा कि निर्माण के समय सुरक्षा के उपाय नहीं किये गये। उन्होंने कहा कि अभी तक यह भी जानकारी नहीं है कि इस घटना में सभी मजदूर बच गये या नहीं? 

सपा प्रमुख ने कहा कि ये घटना भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण हुई है। ठेकेदार गुणवत्ता से समझौता कर रहे हैं। बड़े-बड़े निर्माण हुए लेकिन इस तरह के हादसे नहीं है। ये सरकार की गलती और लापरवाही का नतीजा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वो सबसे पहले मजदूरों का समुचित इलाज कराये। इस बात का ध्यान रखा जाये कि किसी भी घायल को न खोना पड़े। सभी का इलाज हो और सभी की जान बचे।

अखिलेश यादव ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने के बने हुए रेलवे स्टेशन आज भी जैसे के तैसे हैं। लेकिन ये भाजपा वाले न जाने कौन से स्टेशन और प्लेटफार्म बनवा रहे हैं, जो बनने से पहले ही गिर जाते हैं।

उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जांच हो, ये बाद का विषय है। सबसे पहले सभी मजदूरों की जान बचायी जानी चाहिये।

Exit mobile version