Site icon Hindi Dynamite News

संभल के बवाल पर अखिलेश यादव के बड़े सवाल, उपचुनाव नतीजों पर जानिये क्या कहा

यूपी उपचुनाव में धांधली और संभल बवाल को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
संभल के बवाल पर अखिलेश यादव के बड़े सवाल, उपचुनाव नतीजों पर जानिये क्या कहा

लखनऊ: यूपी उपचुनाव (By election) के नतीजों में हुई धोखाधड़ी और संभल (Sambhal) हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को भाजपा (BJP) पर बड़ा हमला (Attack) बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव में धांधली की चर्चा को रोकने के लिए बीजेपी सरकार ने जानबूझकर सर्वे की टीम को मस्जिद में भेजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने धांधली से तंत्र के बल पर चुनाव जीता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी उपचुनाव में सपा ने 9 में से 2 सीटों पर जीत दर्ज की।

अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी सीट पर सपा की हार को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की सच्ची जीत लोक की है, तंत्र की नहीं। सपा प्रमुख ने कहा कि जब कभी सच्ची जांच होगी तो पता चलेगा की वोटर्स ने वोट नहीं डाला। 

अखिलेश ने कहा कि इस उपचुनाव में नए जमाने की इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग का मामला है। यदि धांधली न की होती तो भाजपा एक सीट के लिए भी तरस जाती।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने उपचुनाव में मतदान को लेकर कहा कि जिनकी उंगलियों पर निशान नहीं है, उनके भी वोट डाले गये।
रविवार सुबह संभल में हुए बवाल को लेकर भी अखिलेश ने यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हुई धांधली पर चर्चा न हो सके, इसके लिये सरकार ने जानबूझकर सर्वे टीम को संभल भेजा।

Exit mobile version