Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव ने गोरखपुर में सपा की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित, जानिये क्या-क्या कहा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को गोरखपुर से सपा की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अखिलेश यादव ने गोरखपुर में सपा की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित, जानिये क्या-क्या कहा

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की सरगर्मियां चरम पर पहुंच चुकी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार सुबह गोरखपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सपा की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने लोगों से गोरखपुर से निषाद समाज का महापौर बनाने का आह्वान किया।

यूपी नगर निकाय में चुनाव प्रचार के लिये अखिलेश यादव रविवार को गोरखपुर के बाद संतकबीरनगर और देवरिया भी पहुंचेगे और सपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम को वापस लखनऊ लौटेंगे।

गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा वह यहां की फिजा में बदलाव देख रहे हैं। आप लोग समाजवादियों की मदद करिए और 24 के बदलाव की भी यही से शुरुआत कीजिये। उन्होंने कहा कि हम इतनी लड़ाई तो लड़ सकते हैं कि निषाद समाज को हम गोरखपुर का महापौर बना सकते हैं।

इस मौके पर उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर खूब तंज कसे। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल दावे और वादे करती है। उन्होंने गोरखपुर वालों स पूछा कि आपके लिए लिंक एक्सप्रेस वे बनना था, बन गया कि नहीं बना? अभी तक अगर बना होता तो हवाई जहाज से नहीं हम सड़क से ही आपके बीच में आ जाते।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी सरकार जो जो 6 साल के कार्यकाल में नाली ना बना पाई हो, विकास का इंतजाम ना कर पाई हो, वो पार्टी कैसे उम्मीद कर सकती है कि उसके पक्ष में मतदान होगा।

Exit mobile version