Site icon Hindi Dynamite News

वायुसेना का ‘एयर शो’ जयपुर में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक होगा

भारतीय वायु सेना का तीन दिवसीय ‘एयर शो’ 15 से 17 सितंबर तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वायुसेना का ‘एयर शो’ जयपुर में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक होगा

जयपुर: भारतीय वायु सेना का तीन दिवसीय ‘एयर शो’ 15 से 17 सितंबर तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि एयर शो में विश्व प्रसिद्ध वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम शामिल होगी, जो दोपहर तीन बजकर 30 मिनट से शाम चार बजकर 30 मिनट तक जल महल के ऊपर अपने कौशल और क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने बताया कि एयर शो आम जनता के साथ-साथ स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, सेवारत और सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों और उनके परिवार देख सकेंगे।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचे की उम्मीद है। दर्शकों को यहां सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के रोमांचकारी हवाई करतब देखने का मौका मिलेगा।

 

Exit mobile version