Site icon Hindi Dynamite News

अहान शेट्टी ने इस फिल्म से किया बॉलीवुड में करियर की शुरूआत, नेपोटिज्म पर कही ये बातें

बॉलीवुड अभिनेता अहान शेट्टी का कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर खुश हैं और अपनी पहचान बनाने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अहान शेट्टी ने इस फिल्म से किया बॉलीवुड में करियर की शुरूआत, नेपोटिज्म पर कही ये बातें

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अहान शेट्टी का कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर खुश हैं और अपनी पहचान बनाने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्म तड़प से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की है। अहान ने नेपोटिज्म के बारे में बात की। अहान ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि वह नेपोटिज्म का हिस्सा हैं।

अहान ने कहा, 'जब नेपोटिज्म की बात आती है, तो मैं इसे स्वीकार करता हूं। मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट हूं। मेरे पिता एक एक्टर हैं। मैं हमेशा से एक एक्टर बनना चाहता था और हां हमारे लिए ये आसान है। मैं इस बात से बिल्कुल भी इंकार नहीं कर रहा हूं।

लेकिन आखिरी में, सभी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इस इंडस्ट्री में होने के लिए आपको सच में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर बहुत खुश और सम्मानित महसूस करता हूं। मैं इसका फायदा नहीं उठाना चाहता। इसलिए मैं सिर्फ कड़ी मेहनत कर रहा हूं।'  (वार्ता)

Exit mobile version