यूपी में दर्दनाक हादसा, आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक ही परिवार के 5 लोगों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के आगारा से दर्दनाक हादसे की खबर है। दशहरे के बाद देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 October 2021, 10:46 AM IST
google-preferred

आगरा: ताजनगरी आगरा से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां दशहरे के बाद देवी प्रतिमा विसर्जन के लिए आगरा से राजस्‍थान गए पांच युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार को पार्वती नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ। गोताखोरों द्वारा चलाये गये तलाशी अभियान के बाद चार युवकों के शव बरामद किया गये, जबकि एक का शव काफी देर बाद मिला। इस हादसे की सूचना के बाद गांव में मातम पसर गया।

जानकारी के मुताबिक आगरा जिले के जगनेर के पास थाना क्षेत्र के भवनपुरा से दो दर्जन से अधिक ग्रामीण शुक्रवार को ट्रैक्टर में सवार होकर राजस्‍थान में बसेड़ी के भूतेश्वर मंदिर के समीप देवी प्रतिमा के विसर्जन को गये थे। देवी विसर्जन को गये जत्थे में रणवीर, राजेश पुत्र कालीचरण, संजय पुत्र घनश्याम, सत्यप्रकाश पुत्र परीक्षत, कृष्णा पुत्र रामवीर भी शामिल थे। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी युवक नदी की धारा में देवी प्रतिमा के विसर्जन के लिये पहुंचे। इसी दौरान पूर्वाह्न करीब 11 बजे नदी के बहाव क्षेत्र में बने गड्ढे में पांचों युवक डूब गए। गोताखोरों की मदद से चार शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक की तलाश देर शाम तक होती रही। बाद में पांचवें युवक संजय पुत्र घनश्याम का शव भी मिल गया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम गांव में पांचों युवकों के शव पहुंच गए मातम छा गया।

भुवनपुरा में देर रात पांचों युवकों का एक ही चिता पर अंतिम संस्‍कार किया गया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।

Published : 
  • 16 October 2021, 10:46 AM IST

Related News

No related posts found.