Site icon Hindi Dynamite News

Agnipath Scheme Protest in Bihar: अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में भारी बवाल, आगजनी और तोड़फोड़, कई जिलों में इटरनेट सेवा बंद, जानिये पूरा अपडेट

केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का विरोध देश भर में फैलता जा रहा है। अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में शुक्रवार को भारी बवाल मचा रहा। युवाओं ने प्रदर्शन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसल कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Agnipath Scheme Protest in Bihar: अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में भारी बवाल, आगजनी और तोड़फोड़, कई जिलों में इटरनेट सेवा बंद, जानिये पूरा अपडेट

पटना: केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का देश के कई राज्यों में जबरदस्त उपद्रव हो रहा है। भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती के लिये घोषित केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। युवा और छात्र इस योजना के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, आगजनी और नारेबाजी कर रहे हैं। शुक्रवार को बिहार में दिन भर भारी बवाल मचा रहा। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की। कई जगहों पर ट्रेनों को आग के हवाले करने की कोशिश की गई। युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं।

बिहार के बक्सर में अग्निपथ आंदोलन सुबह 5 बजे शुरू हो गया था। प्रदर्शनकारी युवाओं ने यहां दिल्ली-पटना-कोलकाता रेलवे ट्रैक जाम किया जिससे अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। डुमरांव स्टेशन के पास हजारों युवा सुबह 5 बजे से ही जुटकर रेलवे ट्रैक पर कर रहे नारेबाजी।

समस्तीपुर में ट्रेन में आग गई। हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर भी भारी उपद्रव देखने को मिला। बेगूसराय में अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए छात्रों ने रेल ट्रैक पर टायर जलाकर बरौनी कटिहार रेल खंड के किया जाम, बलिया लखमीनिया स्टेशन पर सैकड़ों छात्र आगजनी कर विरोध प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश के बलिया में भी कुछ छात्रों ने ट्रेन को आग लगा दी। प्रदर्शनकारी छात्र बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां खड़ी ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगाई। पुलिस और आरपीएफ के जवान बोगी काटने में जुटे। यात्रियों को ट्रेन से उतारकर प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी।

बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और हरियाणा में युवा सड़कों पर निकलकर इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे थे। विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी और कई जगह जमकर तोड़फोड़ भी किया।

Exit mobile version