Site icon Hindi Dynamite News

Agnipath Protest: अग्निपथ पर देश के कई हिस्सों में बवाल जारी, यूपी-बिहार में आगजनी और तोड़फोड़, कई ट्रेनें कैंसल, कई जगह इंटरनेट बंद, जानिये हर अपेडट

केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का विरोध शनिवार को भी जारी है। उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा समेत कई राज्यों में आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Agnipath Protest: अग्निपथ पर देश के कई हिस्सों में बवाल जारी, यूपी-बिहार में आगजनी और तोड़फोड़, कई ट्रेनें कैंसल, कई जगह इंटरनेट बंद, जानिये हर अपेडट

नई दिल्ली/लखनऊ/पटना: केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का विरोध शनिवार को भी जारी है। हालांकि सरकार द्वारा अग्निपथ योजना में शामिल होने वाले अग्निवीरों को पुलिस व अर्धसैनिक बलों में 10 फीसदी आरक्षण समेत आयु सीमा में छूट की भी घोषणा कर दी है। लेकिन इसके बावजूद भी युवा और छात्र इस योजना के खिलाफ देश भर के कई हिस्सों में धरना-प्रदर्शन, आगजनी और नारेबाजी कर रहे हैं।

बिहार और उत्तर प्रदेश में अग्निपथ योजना का उग्र विरोध हो रहा है। प्रदर्शनकारियों कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे। कई जगहों पर बसों को आग के हवाले करने की कोशिश की जा रही है। युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। 

अग्निपथ पर प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने शनिवार को 13 ट्रेनें कैंसिल की है।  इस्ट सेंट्रल रेलवे ने भी गरीब रथ समेत 8 ट्रेनें रद्द की। यूपी के मिर्जापुर में भी अग्निपथ योजना को लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है. रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शनकारियों ने बस में तोड़फोड़ की है। वाराणसी में प्रदर्शन कर रहे कुछ युवाओं को पुलिस और स्थानीय जनता द्वारा रोक दिया गया।

यूपी के ही जौनपुर जिले में बदलापुर थाना क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव के करीब प्रदर्शनकारियों ने चंदौरी डिपो की एक रोडवेज बस को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस में सवार यात्रियों को नीचे उतार लिया और इसके बाद बस में तोड़फोड़ की। 

वाराणसी और मथुरा समेत नौ जिलों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 15 केस दर्ज किए गए हैं. अब तक 277 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में 183 को शांति भंग में निरुद्ध किया गया है।

दर्जनों प्रदर्शनकारी चंदौली में भी रेलवे ट्रैक पर उतर आए। डीडीयू-बक्सर रेल रूट पर ट्रैक पर उतरे युवाओं ने रेल रुट जाम कर दिया। युवा रेल पटरी पर ही कसरत करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर रेल ट्रैक खाली कराया।

बिहार सरकार ने अग्निपथ के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए 15 जिलों में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी है। बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा 19 जून तक सस्पेंड रहेगी। बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक और बस को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया. जानकारी पाकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए।

अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने आज भी पलवल और बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। जिला प्रशासन ने युवाओं से शांति से अपना पक्ष रखने की अपील करते हुए कहा है कि एफआईआर से उनका भविष्य चौपट हो सकता है। पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया।

Exit mobile version