फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा के क्षेत्राधिकारी को थाना कैम्पस में पुराने व जर्जर भवन से आख़िरकार निजात मिल ही गयी।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने फीता काटकर नवनिर्मित क्षेत्राधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया।
बता दें कि इस भवन में पेयजल, शौचालय से लेकर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
अब जनता की समस्याओं को यहीं पर सुना व निस्तारित किया जाएगा।
उदघाटन के अवसर पर क्षेत्राधिकारी फरेंदा, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।