Site icon Hindi Dynamite News

Deoria: निहाल सिंह और विशाल सिंह की हत्या के बाद जिला प्रशासन और करणी सेना में छिड़ी रार

यूपी के देवरिया में निहाल सिंह और विशाल सिंह की हत्या के बाद जिला प्रशासन और करणी सेना में रार छिड़ी चुकी है। पढ़िये डाइनामाइट की ये पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Deoria: निहाल सिंह और विशाल सिंह की हत्या के बाद जिला प्रशासन और करणी सेना में छिड़ी रार

देवरिया: जिले में छात्र नेता विशाल सिंह और निहाल सिंह की हत्या के विरोध में करणी सेना द्वारा रविवार को होने श्रद्धांजलि सभा के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। इसको लेकर जिला प्रशासन और करणी सेना में रार छिड़ गई। एक तरफ जहां करणी सेना के कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर कार्यक्रम करने की बात कह रहे हैं। वहीं प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने बिना अनुमति कार्यक्रम किए जाने से मना कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शहर के मुंसफ कॉलोनी निवासी निहाल सिंह की छठ पूजा के दिन पैतृक गांव समोगर से लौटते समय जड्डू परसिया में गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। वहीं हौली बलिया गांव निवासी छात्र नेता विशाल सिंह की हत्या 16 नवंबर को घर से बुलाकर चाकू मारकर कर दी गई थी। इन दोनों हत्याओं से जिले में सनसनी फैल गई थी। 

अधिकतर अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार
करणी सेना के वीरू सिंह ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने पर बड़े प्रदर्शन की धमकी दी थी। वहीं पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों हत्याकांडों में शामिल अधिकतर अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। करणी सेना ने एक दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा शहर के महारानी चंडिका छात्रावास देवरिया में करने का निश्चय किया था। इसकी तैयारियां भी ज़ोर शोर हो रही थीं। आज शनिवार को अचानक महारानी चंडिका छात्रावास पहुंचे सदर कोतवाल दिलीप सिंह ने बिना अनुमति कार्यक्रम किए जाने से रोक दिया। 

मौके पर पहुंचे सीओ सदर संजय रेड्डी ने मंच इत्यादि के सामान को टेंट वाले से ले जाने के लिए बोल दिया। इसको लेकर करणी सेना के कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारी आमने सामने आ गए। कुछ ही देर में एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने पहुंचकर प्रशासन की मंशा से अवगत कराया। 

मंडल अध्यक्ष का बयान
करणी सेना के मंडल अध्यक्ष पवन शाही ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों जैसे गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता शामिल होने के लिए निकल चुके हैं। हमने प्रशासन से शांतिपूर्ण आयोजन की अनुमति मांगी थी। परंतु अनुमति नहीं मिली है। आयोजन के लिए हमारा प्रयास जारी है। वहीं जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है।

 

Exit mobile version