दबंग 3 के बाद सलमान की तगड़ी प्लानिंग कहा- डेविल, चुलबुल और राधे को एक साथ स्क्रीन पर लाऊंगा

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपने निभाये किरदार राधे ,चुलबुल और डेविल को एक ही फिल्म में देखना चाहते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2019, 1:18 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपने निभाये किरदार राधे ,चुलबुल और डेविल को एक ही फिल्म में देखना चाहते हैं। सलमान खान पिछले कुछ समय में कई ऐसे किरदार निभाने में कामयाब रहे हैं जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ऐसा ही एक कैरेक्टर चुलबुल पांडे के अवतार को वह फिल्म दबंग 3 में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। सलमान ने बताया कि वह अपनी फिल्मों के ही लोकप्रिय किरदारों को एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: Bollywood Buzz दीपिका पादुकोण ने बताया इस कंडीशन पर करती हैं फिल्म साइन

उन्होंने कहा मैं किक फिल्म के किरदार डेविल, दबंग के किरदार चुलबुल पांडे और राधे को एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहता हूं। मेरे दिमाग में कुछ ऐसा प्रोजेक्ट है। चुलबुल पांडे के किरदार की चर्चा करते हुए सलमान ने बताया था कि स्क्रिप्ट राइटर दिलीप शुक्ला ने जिस तरह का किरदार बनाया था उन्होंने उसमें थोड़ा बदलाव किया था ताकि इस किरदार को मास सिनेमा के हिसाब से तैयार किया जा सके। (वार्ता)

Published : 
  • 13 December 2019, 1:18 PM IST