Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: कांग्रेस नेता के खिलाफ अधिवक्ता ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग, लगाया ये आरोप..

बुधवार को कांग्रेसी नेता के खिलाफ एक अधिवक्ता ने एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। अधिवक्ता ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow: कांग्रेस नेता के खिलाफ अधिवक्ता ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग, लगाया ये आरोप..

लखनऊः गोमतीनगर थाने में कांग्रेसी नेता के खिलाफ एक अधिवक्ता ने एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है।

यह भी पढ़ें: बिना मास्क लगाये घर से निकले लोगों से वसूला गया जुर्माना 

आरोप है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज पुनिया ने  ट्विटर पर ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर तंज कसा था और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कई बातें लिखी थी। साथ ही भगवा और भगवाधारियों पर भी अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की थी। 

एफआईआर के लिए प्रार्थना पत्र देते हुए अधिवक्ता

मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले कांग्रेसी नेता पंकज पुनिया के खिलाफ गोमतीनगर के ही विराम खंड 4 में रहने वाले अधिवक्ता हेमचन्द्र जोशी ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए गोमतीनगर पुलिस को शिकायत पत्र दिया था। साथ ही कहा है कि उनके इस ट्वीट से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

Exit mobile version