महराजगंज में मार्ग दुर्घटनाओं के बाद भी प्रशासन सुस्त, सड़क पर बिखरी गिट्टी, बालू से हो सकते हैं गंभीर हादसे

जनपद के पुरैना क्षेत्र में तमाम स्थानों पर सड़कों पर बालू, गिट्टी, सीमेंट आदि का अतिक्रमण है। लेकिन प्रशासन इससे होने वाले गंभीर हादसों को लेकर अंजान बना हुआ है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2024, 4:14 PM IST

पुरैना (महराजगंज): क्षेत्र में मार्ग दुर्घटनाएं (Road Accidents) लगातार बढती जा रही हैं। ऐसे में प्रशासन केवल हेलमेट चेक कर कोरमपूर्ति कर रहा है। सड़कों एवं नालियों पर सीमेंट, गिट्टी के व्यापारियों द्वारा भारी अतिक्रमण किया गया है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। दिन में तो ठीक लेकिन रात में यह गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। प्रशासन ने अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। 

सड़क पर बिखरी गिट्टी

बोले नागरिक
स्थानीय नागरिक  ब्रम्हा ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि बेलवा टीकर में नाली निर्माण कार्य चल रहा है। एक महीने से अधिक समय से सड़क पर निर्माण सामग्री फैली है। रात में कुछ लोग फिसलकर मामूली चोटिल भी हो रहे हैं। तमाम नागरिकों
(Citizens) ने जल्द नाली निर्माण पूरा कराने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि गिट्टी, बालू, सीमेंट व्यापारियों को भी सड़कों पर ऐसी सामग्री न रखने दी जाए। ताकि समय रहते हादसे से बचा जा सके। 

Published : 
  • 16 March 2024, 4:14 PM IST