Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: नगर पालिका के विकास कार्यों में मिली बड़ी गड़बड़ी, अपर आयुक्त की अधिकारियों को फटकार, जिम्मेदारों की लगी क्लास

जिले के नौतनवा नगर पालिका में गुरुवार को गोरखपुर आयुक्त रतिभान वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के कई कार्यों में कुछ गड़बड़ियां भी पाई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: नगर पालिका के विकास कार्यों में मिली बड़ी गड़बड़ी, अपर आयुक्त की अधिकारियों को फटकार, जिम्मेदारों की लगी क्लास

महराजगंजः नगर पालिका नौतनवा में विगत वित्तीय वर्ष में हुए विकास कार्यों के भौतिक सत्यापन और उसके गुणवत्ता और अभिलेखों की जानकारी के उद्देश्य से गुरुवार को निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के कई कार्यों में कुछ गड़बड़ियां भी पाई गई है जिसके सम्बन्ध में अपर आयुक्त रति भान वर्मा ने नगर पालिका के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। अपर आयुक्त ने नौतनवा के हरदी डाली रोड पर डंडा नदी पर बने मुक्ति धाम का भी निरीक्षण किया, इस दौरान कई अभिलेखों की जांच की गई। जांच के दौरान आयुक्त निर्माण कार्य की फाइल को चेक करके मौके पर जाकर जांच भी की।

अपर आयुक्त का कहना है बीते एक वर्ष के निर्माण कार्यों की जांच की गई है, कई जगहों पर कमियां मिली है, इसकी तकनीकी जांच कराई जाएगी। 

Exit mobile version