मिडडे मील से छात्रों के बीमार पड़ने की खबर पर एक्शन, NHRC का बिहार सरकार को नोटिस,जानिये पूरा मामला

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मध्याह्न भोजन के बाद लगभग 150 छात्रों के बीमार होने की खबरों के मद्देनजर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 June 2023, 12:45 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मध्याह्न भोजन के बाद लगभग 150 छात्रों के बीमार होने की खबरों के मद्देनजर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि जाहिर तौर पर, स्कूल के अधिकारियों की ओर से निगरानी में चूक हुई जिसके कारण अस्वच्छ तरीके से तैयार भोजन छात्रों को परोसा गया।

उसने कहा, ‘‘एनएचआरसी ने एक जून, 2023 को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरवल-बरवल क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न भोजन करने के बाद लगभग 150 बच्चों के बीमार होने की मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया।’’

आयोग ने बताया कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया गया है जिसमें चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Published : 
  • 9 June 2023, 12:45 PM IST

Related News

No related posts found.