Site icon Hindi Dynamite News

Amethi: महिला से दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन दबाव बनाने का आरोप, केस दर्ज

यूपी के अमेठी में एक युवती ने गांव के तीन लोगों पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amethi: महिला से दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन दबाव बनाने का आरोप, केस दर्ज

अमेठी: जिले के रामगंज थाना (Ramganj Police Station) क्षेत्र में एक युवती ने गांव के ही तीन लोगों पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने व धर्म परिवर्तन (Religion change) के लिये दबाव बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को तहरीर दे दी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव के ही निवासी आजाद, मुंशीरजा सहित एक अन्य युवक बीते 7 मई को उसे गुमराह कर सुल्तानपुर (Sultanpur) ले गये। वहां एक कमरे में ले जाकर उसे बंधक बना लिया। आरोप है कि आजाद ने उसके साथ दुष्कर्म किया और एक शपथ पत्र पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाकर धर्म परिवर्तन का दवाब भी बनाया। 

युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी
धर्म परिवर्तन के लिये तैयार न होने पर उसकी पिटाई की। 15 जुलाई को आजाद उसे लेकर घर लौटा तो किसी तरह वह उसके चंगुल से छूटकर घर पहुंची। युवती ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद उसने मामले की सूचना 22 अगस्त को पुलिस को दी। 

एसओ अजयेन्द्र पटेल ने दिया बयान
एसओ अजयेन्द्र पटेल (SO Ajyendra Patel) ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्जकर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Exit mobile version