Accident in UP: आगरा में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, कई घायल

आगरा के थाना किरावली क्षेत्र में सोमवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर में कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2024, 1:42 PM IST

आगरा: आगरा के थाना किरावली क्षेत्र में सोमवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर में कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह पांच बजे महुअर चौराहे पर आगरा की ओर से बीकानेर जा रही बस की जयपुर की तरफ से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी।

यह भी पढ़ें: मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, इतने लोगो की गई जान 

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राजस्थान में करौली निवासी राजेंद्र के तौर पर हुई है।

थाना किरावली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसमें से एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 10 बच्चे घायल  ]

उन्होंने बताया कि बाकी अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

Published : 
  • 13 February 2024, 1:42 PM IST