Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Jharkhand: धनबाद में अवैध खनन के दौरान गई व्यक्ति की जान

झारखंड के धनबाद जिले में एक बंद खदान में अवैध खनन के दौरान कोयले की एक बड़ी चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident in Jharkhand: धनबाद में अवैध खनन के दौरान गई व्यक्ति की जान

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में एक बंद खदान में अवैध खनन के दौरान कोयले की एक बड़ी चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में अवैध खनन, रोकने के लिए जानिए क्या उठाया कदम

यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 200 किलोमीटर दूर निरसा थाने के अंतर्गत ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के मुगमा क्षेत्र में राजा कोलियरी ओपन कास्ट खदान में बुधवार शाम को हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान निरसा काटा भट्टा कॉलोनी निवासी शंकर भुइयां (26) के रूप में की गई, जबकि घायल व्यक्ति रोहित (27) सिंदरी कॉलोनी का रहने वाला है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

निरसा थाने के प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने बताया कि घटना की जांच के लिए दल भेजा गया है।

निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने आरोप लगाया कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त बंद पड़ी खदानों में अवैध खनन हो रहा था।

यह भी पढ़ें: बिहार में रेत माफियाओं के सामने पुलिस हुई लाचार, अवैध खनन जोरों पर

निरसा उत्तर पंचायत के मुखिया दिनेश सिंह ने कहा कि यह घटना रात आठ बजे से साढ़े आठ बजे के बीच हुई है। उन्होंने कहा, 'अवैध खनन में एक दर्जन से अधिक लोग लगे हुए थे तभी अचानक कोयले की एक चट्टान उन पर गिर गई।'

सिंह ने कहा, 'निरसा पुलिस तथा मुगमा कोलियरी को घटना के बारे में सूचित किया गया और बचाव अभियान का अनुरोध किया गया। जब उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया तो स्थानीय लोगों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कर्मियों की मदद से मलबा हटाया गया। इसी दौरान शंकर भुइयां का शव बरामद हुआ।'

Exit mobile version