Site icon Hindi Dynamite News

PM Modi के लिए कहे अपशब्द, बीजेपी ने दर्ज कराई FIR, सलाखों के पीछे आरोपी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहने वाले शख्स के खिलाफ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM Modi के लिए कहे अपशब्द, बीजेपी ने दर्ज कराई FIR, सलाखों के पीछे आरोपी

छत्तीसगढ़: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहने वाले शख्स के खिलाफ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। यहां के मस्तूरी पुलिस स्टेशन में आरोपी अरविंद सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि एक कांग्रेस नेता के एक कार्यक्रम के दौरान आरोपी ने अपशब्द कहे थे। बीजेपी नेताओं ने पूरे मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिलासपुर जिले की मस्तूरी विधानसभा के भदौरा में शनिवार को कांग्रेस नेता की जनसभा थी। यहां मंच से कांग्रेस नेता ने जमकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। इसी सभा के दौरान एक शख्स ने जोर-जोर से चिल्ला कर पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे। बीजेपी ने इस पर आपत्ति दर्ज की और सोशल मीडिया में शेयर की जा रही वीडियो का विरोध करते हुए पुलिस को पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई।

मामले में बीजेपी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द करने वाले शख्स के खिलाफ संगत धाराओं में मामला दर्ज किया है, आरोपी की पहचान अरविंद सोनी के रूप में की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version