संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) जिले की बखिरा पुलिस ने इंस्टाग्राम व यूट्यूब(youtube) पर देवी-देवताओं के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस (Police) अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करते हुए सोशल साइट्स पर वीडियो पोस्ट करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि बीते 16 फरवरी को उमेश चन्द्र उपाध्याय ने थाने पर संगीता सिंह द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं को अपशब्द बोलते हुए वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब पर पोस्ट करने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी।