नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली (Delhi) की मुख्यमंत्री (CM) आतिशी (Atishi) ने कहा कि AAP शनिवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में असंवैधानिक, अवैध और अलोकतांत्रिक MCD स्थायी समिति चुनाव के खिलाफ याचिका दायर करेगी। बता दें, भाजपा (BJP) ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) की 18 सदस्यीय स्थायी समिति (Standing Committee) की आखिरी खाली सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की। दरअसल, सत्तारूढ़ AAP और कांग्रेस के पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने भाजपा को चुनौती दी कि वह दिल्ली नगर निगम (MCD) को भंग करके AAP का सामना करे, ताकि पता चल सके कि लोग नगर निगम पर किसका शासन चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव उपराज्यपाल और अधिकारियों की शक्तियों का दुरुपयोग करके आयोजित किए गए थे।
अवैध तरीके से चुनाव संपन्न कराया: आतिशी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियम केवल महापौर को MCD सदन की बैठक की तारीख और स्थान तय करने की अनुमति देता है और केवल महापौर ही इसकी अध्यक्षता कर सकते हैं, लेकिन एलजी ने इस चुनाव को अवैध तरीके से संपन्न कराया, जिसे हम सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।

