Site icon Hindi Dynamite News

‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में दिखेगा आमिर खान का नया लुक ..

बाॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी आनेवाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस फिल्म में आमिर खान का नया लुक आप सभी को देखने को मिलने वाला है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में दिखेगा आमिर खान का नया लुक ..

मुंबई: आमिर खान अक्सर अपने किरदार में पूरी तरह ढल जाने के लिए जाने जाते हैं और इसके लिए वह कई दर्दनाक उपाय तक आजमा लेते हैं। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में अपनी भूमिका के लिए नाक और कान छिदवा लिए हैं। 

यह भी पढ़े: आखिरकार 16 साल बाद आमिर खान को मिल ही गया एक पुरस्कार

आमिर अब पूरी तरह से अलग अवतार में नजर आएंगे, क्योंकि 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में आमिर को नाक छिदवाने और दाहिनी कान को छिदवाने की पेशकश की गई थी।

यह भी पढ़ें: अमीषा ने बिकिनी लुक से बनाया सबको अपना दीवाना..

'दंगल' के लिए एक असाधारण शारीरिक परिवर्तन कर चुके अभिनेता ने अब अगली भूमिका के लिए अनूठा उपाय चुना है। 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ' में अपने चरित्र को न्याय देने के लिए आमिर ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कान और नाक में छेद करवाने पर दर्द के चलते अभिनेता ने कई रात बिना सोए बिता दी।

यह भी पढ़ें: ‘दंगल गर्ल’ की बिकिनी ने मचाया बवाल, फोटो हुई वायरल

यह बात तो हर कोई जानता है कि नाक का छेद कितना दर्दनाक होता है। जब भी आप सांस लेते हैं, यह तब-तब दर्द करता है। वास्तव में, यही एक कारण है कि लोग बच्चों के बचपन में ही नाक छिदवा देते हैं, ताकि वह तीव्र दर्द से बच सके।

फिल्म यूनिट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कान और नाक छिदवाए हुए आमिर को लगभग एक महीना का समय बीत गया। मगर आज भी वह दर्द से करहा उठते हैं, जब कोई गलती से उन्हें छू लेता है। 

आमिर को एक ऐसे किरदार में देखना, जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया था, यह उनके प्रसंशकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।  (एजेंसी) 

Exit mobile version