Kanpur Dehat Incident: विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया ‘बुलडोजर आहुति यज्ञ’

आम आदमी पार्टी (आप) ने कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण-रोधी अभियान के दौरान मां-बेटी की मौत की घटना के विरोध में महाशिवरात्रि पर्व पर ‘‘बुलडोजर आहुति यज्ञ’’ किया और सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2023, 11:43 AM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) ने कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण-रोधी अभियान के दौरान मां-बेटी की मौत की घटना के विरोध में महाशिवरात्रि पर्व पर ‘‘बुलडोजर आहुति यज्ञ’’ किया और सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘आप’ ने कहा कि रविवार से हर जिले में ‘बुलडोजर आहुति यज्ञ’ किया जाएगा।

‘आप’ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर मौत हो जाने से दुखी आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कठघरे में खड़ा करते हुए महाशिवरात्रि पर्व पर गोमती नगर स्थित प्रदेश कार्यलय पर ‘बुलडोजर आहुति यज्ञ’ किया।

इस मौके पर निकाय चुनाव प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, सूरज प्रधान, ब्रज कुमारी सिंह, सरबजीत सिंह मक्कड़, रोहित श्रीवास्तव, शेखर दीक्षित, महेंद्र सिंह, वंशराज दुबे,अंकित परिहार, सुभाषनी मिश्रा, अजय गुप्ता सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बयान के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर की तस्वीरों को आग के हवाले कर दिया और एक कृत्रिम बुलडोजर को जलाकर यज्ञ की शुरुआत की।

संजय सिंह ने कहा, ‘‘इस बुलडोजर सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी संघर्ष करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है जिसकी शुरुआत हम आज इस कार्यालय से कर रहे हैं।’’

सिंह ने कहा कि रविवार से हर जिले में बुलडोजर आहुति यज्ञ किया जाएगा और इसके माध्यम से आम आदमी पार्टी यह संकेत देगी कि अब यह बुलडोजर असंवैधानिक रूप से किसी गरीब, बेबस और लाचार को परेशान नहीं कर सकता।

‘आप’ प्रभारी ने मांग की कि उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई कानपुर देहात मामले की जांच करे तथा पीड़ित परिवार को पक्का मकान, एक करोड़ का मुआवजा और पीड़ित परिवार के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी जाए।

उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी की शाम को कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में अतिक्रमण-रोधी अभियान के दौरान प्रमिला दीक्षित (45) और उनकी बेटी नेहा दीक्षित (20) ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली जिससे दोनों की मौत हो गयी थी। उनकी झोपड़ी कथित रूप से ग्राम समाज की जमीन पर बनी थी। दोनों का बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां पर अंतिम संस्कार किया गया।

 

Published : 
  • 19 February 2023, 11:43 AM IST

No related posts found.