Site icon Hindi Dynamite News

Accident News: रायबरेली में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, फ्लाईओवर ब्रिज के पास हुआ हादसा, जानिए पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के रायबरेली में आज शाम ऊंचाहार कस्बे के मुख्य चौराहे पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident News: रायबरेली में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, फ्लाईओवर ब्रिज के पास हुआ हादसा, जानिए पूरा मामला

रायबरेली: उत्तरप्रदेश के रायबरेली में आज शाम ऊंचाहार कस्बे के मुख्य चौराहे पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में रेफर किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसा नगर के फ्लाईओवर ब्रिज के पास हुआ, जहां कस्बे के हसनगंज निवासी अन्नू पाल (25) और उनका साथी शुभम (24) बुलेट बाइक से सब्जी खरीदने के लिए नगर के चौराहे पर आ रहे थे। जैसे ही वे फ्लाईओवर ब्रिज के पास पहुंचे, तभी रायबरेली की दिशा से आ रही स्पलेंडर बाइक सवार विपिन (26) से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद आसपास के लोग और राहगीरों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। चिकित्सकों ने अन्नू पाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शुभम की हालत स्थिर बनी रही और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। विपिन, जो कि प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुरैठी मजरे लावना गांव का निवासी है, को प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्नू पाल को मृत अवस्था में लाया गया, जबकि विपिन की स्थिति गंभीर थी, इस कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल संजय कुमार ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version