Site icon Hindi Dynamite News

Banda: चूल्हे पर खाना बनाते समय महिला को आया चक्कर, जिंदा जलकर हुई मौत

यूपी के बांदा में खाना बनाते समय जलने से महिला की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Banda: चूल्हे पर खाना बनाते समय महिला को आया चक्कर, जिंदा जलकर हुई मौत

बांदा: जनपद में थाना तिंदवारी क्षेत्र के भैरम पुरवा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चूल्हे पर खाना बना रही महिला को अचानक चक्कर आ गया, जिससे वह जलते चूल्हे में गिर गई और जिंदा ही जल गई। सूचना मिलने पर पति जब घर आया तो पत्नी आग से झुलसकर दम तोड़ चुकी थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक 30 वर्षीय गुड़िया  पत्नी कुन्नू वर्मा चूल्हे पर रोटी बना रही थी। इस दौरान चक्कर आने से वह चूल्हे पर गिर गई और आग की चपेट में आ गईं। आग से गुड़िया का चेहरा और सीना बुरी तरह जल गया। घटना के समय घर के अन्य सदस्य खेतों में काम कर रहे थे। छोटे बच्चों ने जब गुड़िया को आग में जलते देखा, तो चीखते हुए परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया। आनन-फानन में पति कुन्नू वर्मा घर पहुंचा तो गुड़िया की मौत हो चुकी थी।

शादी के समय भी हुई थी बेहोश
जानकारी के मुताबिक अपनी शादी के दौरान गुड़िया को चक्कर आने की समस्या सामने आई थी। विदाई से पहले ही वह फेरे के दौरान बेहोश होकर गिर गई थी। बिना पूरे फेरे हुए ही ससुराल पक्ष ने उनकी विदाई कराई थी। गुड़िया के रिश्तेदार चुन्नू वर्मा ने बताया कि उन्हें अक्सर चक्कर आने की शिकायत रहती थी। इलाज कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तिंदवारी थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना है। पोस्टमार्टम के बाद औआगे अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version