Maharajganj Fire: निचलौल में गेहूं की फसल में लगी भयानक आग, कई एकड़ फसल जलकर राख

निचलौल क्षेत्र के खोन्हौली गाँव में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2025, 4:26 PM IST

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खोन्हौली के बनकटवा सिवान में हाई टेंशन बिजली तार के शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खेतों से आग की लपटों को उठाता देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी। लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।

मौके पर मदद आने तक स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से खेत को जोतकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गये। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

आग को जब तक बुझाया गया तब तक लगभग 20 एकड़ फसल जलकर राख हो गई थी।

Published : 
  • 31 March 2025, 4:26 PM IST