Site icon Hindi Dynamite News

आगरा में चलती कार बनी आग का गोला, जानिए कार सवारों ने कैसे बचाई जान

आगरा में एक चलती कर में आग लग गई। इस घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आगरा में चलती कार बनी आग का गोला, जानिए कार सवारों ने कैसे बचाई जान

आगरा: शहर में बीती रात एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब इनर रिंग रोड स्थित रमाडा होटल के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में बैठे यात्रियों ने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कार जैसे ही होटल रमाडा के पास पहुंची, तभी उसमें से धुआं उठने लगा। ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई। हालात को भांपते हुए सभी लोग गाड़ी से बाहर कूद गए।

आग का गोला बनी कार 

देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार धू-धू कर जलने लगी। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम 

इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version