Fire in Sitapur: सीतापुर की फैक्ट्री में देखिये कैसे लगी भीषण आग, हजारों टन केमिकल बर्बाद,

सीतापुर के तेजाब फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इलाके में दहशत का माहौल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2025, 8:21 PM IST

सीतापुर: देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बिजावर में स्थित लक्ष्मी आर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड तेजाब फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री में रखे हजारों टन केमिकल और तेजाब की वजह से आसमान में दूर तक काला गुबार छाया रहा।

आसमान में छा गया काला गुबार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना से आस पास के इलाकों में दहशत का माहौल है। मौके पर दमकल की 6 से अधिक गाड़ियां पहुंच गईं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

मौके पर सदर एसडीएम के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात है। प्रशासन की टीम स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है। इस घटना से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Published : 
  • 21 February 2025, 8:21 PM IST