Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: बाल-बाल टला बड़ा हादसा, नई नवेली दुल्हन की गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से टकराई, पांच घायल

उत्तर प्रदेश के बिहार सीमा पर गुरुवार की सुबह एक बहुत बड़ी घटना होने से बच गई। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: बाल-बाल टला बड़ा हादसा, नई नवेली दुल्हन की गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से टकराई, पांच घायल

महराजगंजः उत्तर प्रदेश के बिहार सीमा पर गुरुवार की सुबह पनियहवा पुल पर एक बहुत बड़ी घटना होने से बच गई। बिहार से दुल्हन विदाई कराकर आ रही दुल्हे का कार अनियंत्रित होकर पनियहवा पुल की रेंलिंग में जा टकराई, जिससे कार मौके पर ही पलट गई।

कार इतनी रफ्तार में थी कि पुल की रेलिंग बूरी तरह टुटकर क्षतिग्रस्त होकर कार पलट गई। हालांकि कार रेलिंग से नीचे नहीं गिरी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में कार में सवार दूल्हा-दुल्हन और चालक सहित पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया गया। जबकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली के ग्राम नाहर छपरा निवासी बसंत चौहान की शादी बिहार के बगहा थाना क्षेत्र के ग्राम गोईती गांव निवासी छोटेलाल चौहान की पुत्री सबिता से बुधवार की रात बड़ी ही धूमधाम से हुई। गुरुवार की सुबह जब दूल्हा-दुल्हन विदाई कराकर कार से वापस घर जा रहे थे, तभी यूपी व बिहार की सीमा के बीचोबीच स्थित गंडक नदी के पनियहवा पुल जैसे ही पहुंची कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई और कार सड़क पर पलट गई।

इस घटना में कार में सवार दूल्हा बसंत और दुल्हन सबिता के साथ-साथ कार में सवार दूल्हे की रिश्तेदार सहित कार चालक कार में फंस गये जिसे पुल से जा रहे लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला।

Exit mobile version