Uttar Pradesh: सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की हुई दर्दनाक मौत

सिद्धार्थनगर जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। उस सड़क हादसे में एक साथ कई लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 November 2020, 3:00 PM IST

सिद्धार्थनगर: सोमवार की सुबह जिले में सड़क हादसा हुआ है। जिसमें में एक ही परिवार के 6 लोगों कि दर्दनाक मौत हो गई है। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। 

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक गाड़ी में सवार होकर मुंडन संस्कार के लिए बिहार के मैरवा जा रहे थे। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के मधुबेनिया चौराहे के पास घटी है, जहां कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई जिसके कारण ये भीषण हादसा हुआ है। 

क्षतिग्रस्त हुई कार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कपिलवस्तु कोतवाली इलाके के रक्सेल निवासी अनिल अपने घर से मुंडन संस्कार करवाने के लिए बिहार मैरवा जा रहे थे। जैसे ही वह मधुबेनिया चौराहे के पास पहुंचे अचानक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। हादसे में शिवांगी, हिमांशु, उमेश, सावित्री देवी, सरस्वती और कमलावती समेत छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं।

Published : 
  • 16 November 2020, 3:00 PM IST

No related posts found.