Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: कार चलाना सीखने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, एक छात्रा की मौत, एक घायल

यूपी के सोनभद्र में एक छात्रा की मौत हो गई। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: कार चलाना सीखने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, एक छात्रा की मौत, एक घायल

सोनभद्र: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा स्थित डायट परिसर में खेल रहे छात्राओं पर कार ट्रेनिंग के दौरान कार सवार ने छात्राओं के ऊपर कार चढ़ा दी, जिससे 17 वर्षिय एक छात्रा की मौत हो गई व 13 वर्षिय छात्रा घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर स्थित एक प्राइवेट विद्यालय की खो -खो खिलाड़ी प्रतिदिन डायट परिसर में प्रेक्टिस करने जाती थी। इसी तरह गुरुवार को भी वह प्रेक्टिस करने पहुंची, जहां के कैंपस की कर्मचारी शिक्षिका कार चलाना सीख रही थी। इसी बीच उसने खेल रही छात्राओं के ऊपर कार चढ़ा दी, जिससे दोनों घायल हो गईं।

आस-पास के लोगों ने आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने 17 वर्षीय अनुराधा पुत्र राजेश पटेल हर्ष नगर निवासी को मृत्य घोषित कर दिया। वहीं घायल 13 वर्षीय ज्ञानवी पिता सुनील सिंह प्रभा पुरम कॉलोनी निवासी का उपचार जारी है। उधर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version