Site icon Hindi Dynamite News

एयर इंडिया के एक विमान के एक इंजन में आग लगने की चेतावनी का संकेत मिला

राष्ट्रीय राजधानी से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान के एक इंजन में आग लगने की चेतावनी का संकेत मिला था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एयर इंडिया के एक विमान के एक इंजन में आग लगने की चेतावनी का संकेत मिला

नयी दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान के एक इंजन में आग लगने की चेतावनी का संकेत मिला था। 

मंगलवार को यहां से उड़ान भरने वाले विमान ‘एआई 814’ का संचालन ए320 विमान से किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित उतार लिया गया और निरीक्षण करने पर आग या धुएं का कोई निशान नहीं मिला।

प्रवक्ता ने कहा, “19 दिसंबर 2023 को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एआई814 के एक इंजन में आग लगने की चेतावनी का संकेत देखा। एहतियात के तौर पर, आपातकाल स्थिति की घोषणा करके हवाई यातायात नियंत्रण को सूचित किया गया।”

Exit mobile version