Kannauj News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बालक को रौंदा, हुई मौत, परिजनों ने काट दिया बवाल

यूपी के कन्नौज में सड़क हादसे में एक बालक की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2024, 4:30 PM IST

कन्नौज: जिले में कोचिंग से वापस लौट रहे बालक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा काट दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सीओ-प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को समझाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक छिबरामऊ में दीपकपुर रोड पर कोचिंग पढ़कर घर वापस जा रहे 6 वर्षीय छात्र को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।  मौके पर हुई दर्दनाक मौत। मृतक का नाम सौरभ था, जोकि बलबीर सिंह नायक का पुत्र था।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद एसडीम उमाकांत तिवारी एवं प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह ने उत्तेजित भीड़ को समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

Published : 
  • 17 July 2024, 4:30 PM IST