फतेहपुर: दो बाइकों की भीषण टक्कर, एक की मौके पर दर्दनाक मौत

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के असोथर रॉड डडीवा मोड़ के पास दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतना जोरदार रहा कि एक बाइक के परखच्चे उड़ गए और एक बाइक सवार भोली दिवाकर सिर के बल नीचे गिरने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2024, 7:40 PM IST

फतेहपुर: (fatehpur) जिले के गाजीपुर थाना ( Ghazipur Police Station) क्षेत्र के असोथर रॉड डडीवा मोड़ (Asother Road Dadiva Road) के पास दो बाइकों (BiKE) के बीच जोरदार टक्कर (Road Accident) हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार रहा कि एक बाइक के परखच्चे उड़ गए और एक बाइक सवार भोली दिवाकर सिर के बल नीचे गिरने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

दूसरा बाइक सवार शिवम अवस्थी पुत्र रघुनाथ अवस्थी 24 वर्ष निवासी सरकी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर भेज दिया और घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौजूद डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

थाना प्रभारी विंनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दो बाइकों के टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हुई है और एक दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है।शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Published : 
  • 10 September 2024, 7:40 PM IST