Site icon Hindi Dynamite News

बलिया में मृत बछड़े से टकराये बाइक सवार, एक की मौत, एक घायल

यूपी के बलिया में मृत बछड़े से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया में मृत बछड़े से टकराये बाइक सवार, एक की मौत, एक घायल

बलिया: जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर के पास गुरुवार की देर रात सड़क पर मृत बछड़े से टकराकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को मामूली चोट आई है, जिसका उपचार सीएचसी रसड़ा में कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर गांव निवासी 30 वर्षीय संदीप कुमार सिंह अपने साथी डेहरी गांव निवासी 25 वर्षीय अमित कुमार सिंह के साथ अठिलापुरा गांव में गुरुवार की शाम बर्थ-डे पार्टी में गया था। देर रात दोनों साथी बाइक से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे राघोपुर के पास पहुंचे तो सड़क पर मृत पड़े बछड़े से टकराकर दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में दोनों घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग सीएचसी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि संदीप के पिता रायपुर जिले में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। संदीप की मां वहीं पर रहती हैं। गांव में संदीप और उसकी पत्नी रहते थे। संदीप की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version