फतेहपुर में रिटायर्ड फौजी के घर से 50 लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

फतेहपुर की आवास विकास कॉलोनी में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2024, 3:13 PM IST

फतेहपुर: शहर के आवास विकास कॉलोनी में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। रिटायर्ड फौजी हरिशंकर सिंह चौहान के घर से 50 लाख रुपये की चोरी हो गई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। हरिशंकर सिंह चौहान ने पुलिस के अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चोरी की इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। डीएसपी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि यह रकम मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए घर में रखी गई थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। स्थानीय निवासियों में इस घटना के बाद से भय का माहौल है और पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की जा रही है।

Published : 
  • 16 July 2024, 3:13 PM IST