Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: महाकुंभ में रायबरेली से प्रयागराज के लिये चलाई जाएंगी 50 बसें

महाकुंभ 2025 के लिये रायबरेली से सीधे संगम नगरी प्रयागराज के लिये 50 बसों को जोड़ा जाएगा जिससे स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: महाकुंभ में रायबरेली से प्रयागराज के लिये चलाई जाएंगी 50 बसें

रायबरेली: महाकुंभ 2025 को सफल बनाने के लिये शासन प्रसाशन की तरफ से अभूतपूर्व तैयारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में रायबरेली का रोडवेज विभाग भी कमर कस चुका है। गांव गांव से कुम्भ स्नान के लिये जाने वाले यात्रियों को प्रयागराज संगम में सुगमता से पहुंचाने के लिये बसों को संगम नगरी से जोड़ा गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कि प्रयागराज से रायबरेली की दूरी लगभग 120 किलोमीटर है। जिस पर रोजाना रायबरेली से बसें चलती हैं। यूपी परिवहन विभाग द्वारा रायबरेली डिपो की 50 बसों द्वारा महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को शाही स्नान कराने का जिम्मा दिया गया है। 

 जानकारी के अनुसार एआरएम दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि रायबरेली डिपो लखनऊ परिक्षेत्र में आता है जिसमे महाकुंभ 2025 के लिये 400 बसें आवंटित की गई। रायबरेली रोडवेज़ डिपो की 50 बसें इसमें लगाई गई हैं। 11 बसे ऐसी हैं जो पहले से सीधे लखनऊ से प्रयागराज के लिये चल रही हैं।

वहीं उन 39 बसों को भी प्रयागराज भेजा जाएगा जो डिपो में आने के बाद यहां घण्टो तक खड़ी रहती हैं साथ अन्य डिपो की लंबी दूरी की बसों को भी प्रयागराज महाकुंभ से जोड़ा जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इन बसों को ज़िले भर के ग्रामीण अंचल व इलाकों से चलाकर प्रयागराज तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने का प्रयास रहेगा। जिसके लिए 50 बस के रूट चार्ट और मैप तैयार कर दिए गए हैं। जब इन बसों से कार्य नही चलेगा तो फेरों को भी बढ़ाया जाएगा।

इतना ही नहीं इस दौरान लम्बी दूरी की बस यात्रा भी सुनिश्चित की जाएगी जिससे लोग आसानी से प्रयागराज पहुँच सकें। हमारी बसें पूरी तरह से सुव्यवस्थित तरीके से रहे ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो पाए।

महाकुम्भ के दौरान पड़ने वाले पांच शाही स्नान के समय इन बसों को पूरी मुस्तैदी से चलाया जायेगा ताकि कोई भी व्यक्ति इसके दिव्य दर्शन से अछूता न रहे।

Exit mobile version