J&K Terror Attack: आतंकी हमलें में बिहार के 3 मजदूरों की भी मौत

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के किए हमले में बिहार के तीन मजदूरों की मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2024, 6:10 PM IST

पटना: जम्मू-कश्मीर (J&K) के गांदरबल में आतंकी हमले में बिहार (Bihar) के 3 मजदूरों की मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गहरा शोक जताया है। रविवार रात को एक निर्माण स्थल पर हुए इस आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से 3 बिहार के रहने वाले थे। 

2-2 लाख रूपए के मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री ने आतंकी हमले (Terror Attack) में जान गंवाने वाले परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। सीएम नीतीश कुमार ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिए कि जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

इसके साथ ही, उन्होंने राज्य के समाज कल्याण और श्रम विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, वे सुनिश्चित करें कि मृतक श्रमिकों के परिवारों को अन्य सभी लाभ भी मौजूदा प्रावधानों के अनुसार दिए जाएं। 

इस तरह के हमले निंदनीय: नीतीश

नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद दुखद और निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों को समन्वय से काम करना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। 

सम्राट चौधरी ने भी की निंदा

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी गांदरबल में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में कई नागरिकों के साथ बिहार के मजदूरों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस तरह के कायराना हमले किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जा सकते।"

Published : 
  • 21 October 2024, 6:10 PM IST