Site icon Hindi Dynamite News

बस्ती: बंद पड़े मकान में दिखे अजगर के 26 बच्चे, देखने वालों का लगा मजमा

यूपी के बस्ती में बन्द पड़े पुराने मकान में अजगर के 26 बच्चे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बस्ती: बंद पड़े मकान में दिखे अजगर के 26 बच्चे, देखने वालों का लगा मजमा

बस्ती: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ठकुरापार गांव के पुल के पास बुधवार सुबह 9 बजे 20 वर्ष से बन्द पड़े पुराने मकान में अजगर के 26 बच्चों के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। अजगर की मां को ढूंढने के लिए जेसीबी से घर में जगह-जगह गड्ढा कर ढूंढा गया, परन्तु उनकी मां अभी तक नहीं मिली। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पाकडडाड निवासी जयप्रकाश के घर में पड़ोसी बाबू यादव के द्वारा जानकारी दी गई कि आपके घर में कई सारे सर्प हैं। जयप्रकाश मौके पर पहुंचे और सटर उठाया तो देखा कि घर में काफी अजगर के बच्चे हैं।

इसके बाद अब्दुल्ला उर्फ दुल्ला निवासी सिझलिया थाना लालगंज को बुलाकर दो घंटों की कडी मशक्कत के बाद अजगर व अजगर के बच्चों का रेस्क्यू किया, लेकिन अजगर के बच्चों की मां अभी तक नहीं मिली, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं अजगर के बच्चों को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग गई। 
 

Exit mobile version