फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा घटना में बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक सिराजुल के साथ लूटपाट की। बदमाशों ने युवक से 22 हजार रुपये नकद और मोबाइल छीन लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शादी-ब्याह में फल का स्टाल लगाने का काम करने वाले सिराजुल ने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर की दोपहर रास्ते में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर उससे लूटपाट की। बदमाशों ने सिराजुल को धमकाते हुए उससे पैसे और मोबाइल छीन लिए और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
लूटपाट के बाद सिराजुल ने सोमवार को थरियांव थाने में घटना की तहरीर दी। इस तहरीर में उन्होंने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की अपील की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है।
क्षेत्र में हाल के दिनों में लूट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने का आश्वासन दिया गया है।

