Site icon Hindi Dynamite News

Heavy Rain In Telangana: तेलंगाना और आंध्र में तबाही, 20 की मौत

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। यहां 20 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Heavy Rain In Telangana: तेलंगाना और आंध्र में तबाही, 20 की मौत

नई दिल्ली: तेलंगाना (Telangana) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में लगातार दूसरे दिन मूसलधार बारिश (Heavy Rain) से दोनों राज्यों में 20 लोगों की मौत हो गई। दोनों राज्य के कई इलाकों में बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं। ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यहां नदी-नाले उफान पर हैं। निचले इलाके भी जलमग्न हो गये हैं। रेलवे को 99 ट्रेनें रद्द (99 Trains Cancelled) करनी पड़ी और 54 ट्रेनों का मार्ग बदला गया।

पीएम मोदी ने तेलंगाना सीएम से की बात
बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) और तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 

अमित शाह ने एन चंद्रबाबू नायडू व ए रेवंत रेड्डी से की बात
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी दोनों सीएम से बातचीत की। उन्होंने कहा कि केंद्र (Central) सहायता देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस बीच दोनों राज्यों में एनडीआरएफ (NDRF) की 26 टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। 

राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ लोगों की जान गई, जबकि एक लापता है। मुख्यमंत्री रेड्डी ने मंत्रियों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इन इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग (Weather Department) ने राज्य के आदिलाबाद, निजामाबाद (Nijamabad), यादाद्री भुवनगिरी, राजन्ना सिरसिला, विकाराबाद, कामारेड्डी, संगारेड्डी (Sangareddy) और महबूबनगर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

विजयवाड़ा में जनजीवन अस्त-व्यस्त
आंध्र प्रदेश में भी हुई भारी बारिश ने कई स्थानों पर खासकर विजयवाड़ा (Vijaywada) और उसके आस-पास के इलाकों में सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य में 17000 प्रभावित लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। 

Exit mobile version