Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा प्राधिकरण के 20 कर्मियों का किया गया तबादला

नोएडा प्राधिकरण में एक ही विभाग में तीन वर्षों से अधिक समय से तैनात 20 कर्मियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नोएडा प्राधिकरण के 20 कर्मियों का किया गया तबादला

नोएडा (उप्र), आठ दिसंबर (भाषा) नोएडा प्राधिकरण में एक ही विभाग में तीन वर्षों से अधिक समय से तैनात 20 कर्मियों के विभागों में फेरबदल किया गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के निर्देश पर प्रबंधक से लेकर उप प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक स्तर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के निर्देश पर प्राधिकरण में कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विभाग बदल दिए गए हैं।

करीब एक सप्ताह पहले सीईओ ने प्राधिकरण के औद्योगिक, संस्थानगत, वाणिज्यिक एवं भवन विभागों का औचक निरीक्षण किया था और कई कर्मियों को अनुपस्थित पाया। उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी प्रकट की थी।

 

Exit mobile version