महराजगंज: बीते कुछ दिनों पहले लकड़ी तस्करों को पकड़ने के दौरान दो वनकर्मियों को जान से मारने की कोशिश की गई थी। 19 या 20 अगस्त को रात के समय सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभार के लक्ष्मीपुर रेंज के रेंजर और फोरेस्टर को वन माफियाओं द्वारा जाने से मारने की कोशिश की गई थी।
आरोपी तस्करों ने अपनी पिकअप से वन कर्मियों के कार में टक्कर मार जान से मारने के प्रयास। शुक्रवार को इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को धारा 427, 307, 353, 332, 379 120 बी के तहत कार्यवाही कर के जेल भेज दिया हैं। इनके पास से असलहा, कारतूस, बरामद हुआ है।

