Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: वनकर्मियों पर हमले में 2 तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी, असलहा भी बरामद

कुछ दिनों पहले पकड़े जाने के डर से दो तस्करों ने रेंजर और फॉरेस्टर पर जानलेवा हमला किया था। दोनों पर तस्करों ने गाड़ी चला कर कुचलने की कोशिश की थी। शुक्रवार को पुलिस ने उन दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: वनकर्मियों पर हमले में 2 तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी, असलहा भी बरामद

महराजगंज: बीते कुछ दिनों पहले लकड़ी तस्करों को पकड़ने के  दौरान दो वनकर्मियों को जान से मारने की कोशिश की गई थी। 19 या 20 अगस्त को रात के समय सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभार के लक्ष्मीपुर रेंज के रेंजर और फोरेस्टर को वन माफियाओं द्वारा जाने से मारने की कोशिश की गई थी। 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

आरोपी तस्करों ने अपनी पिकअप से  वन कर्मियों के कार में टक्कर मार जान से मारने के प्रयास। शुक्रवार को इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को धारा  427, 307, 353, 332, 379 120 बी के तहत कार्यवाही कर के जेल भेज दिया हैं।  इनके पास से असलहा, कारतूस, बरामद हुआ है।

Exit mobile version