इटावा में तेज आंधी से 2 की मौत, कई घायल, जानिये पूरा मामला

इटावा जिले में तेज धूल भरी आंधी के दुष्‍प्रभाव से अलग-अलग क्षेत्रों में एक महिला और एक बालक की मौत हो गई तथा एक अन्‍य महिला घायल हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2023, 6:47 PM IST

इटावा: इटावा जिले में तेज धूल भरी आंधी के दुष्‍प्रभाव से अलग-अलग क्षेत्रों में एक महिला और एक बालक की मौत हो गई तथा एक अन्‍य महिला घायल हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जसवंत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार सोलंकी ने बताया कि धरवार गांव में तेज आंधी के दौरान अपने घर की छत पर सामान समेट रही सरोज देवी (45) के ऊपर टीन का चादर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी और उसकी मौत हो गयी।

सोलंकी ने बताया कि नगला लक्षी गांव में पेड़ उखड़कर 10 वर्षीय बालक रवि कुमार के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार इटावा नगर में मुहल्ला पीएसी गली में गुजर रही महिला मुन्नी देवी (60) के ऊपर दीवार ढहकर गिर गयी, जिससे वह घायल हो गई।

पुलिस ने बताया कि रविवार देर शाम आए अंधड़ से जिले में पेडों को भारी नुकसान पहुंचा। कचहरी परिसर मे खड़ा विशाल काय पेड़़ धराशाई हो गया। नगर की मुख्य सडक़ पुरविया टोल मार्ग पर पेड गिरने से यातायात बाधित रहा। बिजली के खंभा गिरने से कई स्‍थानों पर विद्युत व्‍यवस्था चरमरा गई जिसे देर रात के बाद बहाल किया जा सका।

Published : 
  • 15 May 2023, 6:47 PM IST

No related posts found.