महराजगंजः गुरुवार को फरेन्दा दक्षिणी बाईपास जंगल ट्रीट के पास रोडवेज बस और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हुई। इस हादसे में बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत दो अन्य घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज में स्कूली बच्चों से भरी बस बिजली के पोल से जा टकराई, कई घायल
जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फरेन्दा और कैंपियरगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

