Site icon Hindi Dynamite News

इमारत में आग लगने से बिजली के 17 ‘मीटर’ नष्ट हुए

महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को एक आवासीय भवन के इलेक्ट्रिक ‘मीटर’ कक्ष में आग लग गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इमारत में आग लगने से बिजली के 17 ‘मीटर’ नष्ट हुए

महाराष्ट्र: ठाणे में सोमवार को एक आवासीय भवन के इलेक्ट्रिक ‘मीटर’ कक्ष में आग लग गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने से बिजली के 17 ‘मीटर’ नष्ट हो गए लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि खोपट इलाके के हंसनगर में चार मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित इलेक्ट्रिक मीटर कक्ष में करीब आधी रात को आग लग गयी।

उन्होंने बताया कि इमारत में रह रहे लोग आग से बचने के लिए बाहर निकल आए।

नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी की टीम घटनास्थल पहुंची एवं करीब एक बजे तक आग को बुझा लिया गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।

Exit mobile version