Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया पुलिस ने जानिये कैसे उतारी युवाओं की रील्स और स्टंटबाजी की खुमारी

देवरिया पुलिस ने स्टंटबाजी और रील्स बनाने वाले युवकों को जबरदस्त सबक सिखाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया पुलिस ने जानिये कैसे उतारी युवाओं की रील्स और स्टंटबाजी की खुमारी

देवरिया: आजकल युवाओं के सर स्टंटबाजी का खुमार इस कदर चढ़ा हुआ है कि वे प्रसिद्ध होने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। देवरिया में ऐसे ही 14 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो स्टंटबाजी कर रील बनाने का काम करते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत अराजक तत्वों के ख़िलाफ आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना मदनपुर क्षेत्र में रफ्तार गैंग से समर्थित अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है।

ये सब आए दिन इण्टरनेट पर अराजक रील्स और फिल्मों में दिखाये गये स्टंट तथा दंबगई की रील्स बनाकर सोशल मिडिया पर प्रसारित कर आम जनमानस में भय उत्पन्न करते हैं। जिसके बाद मदनपुर पुलिस ने कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर रही है । 
 

Exit mobile version