Site icon Hindi Dynamite News

गोवा के समुद्र तट पर 13 पर्यटकों को डूबने से बचाया गया

गोवा के अलग-अलग समुद्र तटों पर पिछले तीन दिनों में एक रूसी महिला सहित कुल 13 पर्यटकों को डूबने से बचाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोवा के समुद्र तट पर 13 पर्यटकों को डूबने से बचाया गया

पणजी: गोवा के अलग-अलग समुद्र तटों पर पिछले तीन दिनों में एक रूसी महिला सहित कुल 13 पर्यटकों को डूबने से बचाया गया। एक जीवन रक्षक एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले चार युवकों को एक बचाव बोर्ड और जेट स्की की मदद से उत्तरी गोवा के अरामबोल समुद्र तट से बचाया गया। सभी युवकों की उम्र 20 वर्ष के आसपास थी।

गोवा सरकार द्वारा नियुक्त 'दृष्टि लाइफसेविंग' के एक प्रवक्ता ने कहा कि हैदराबाद के 25 वर्षीय एक युवक और राजस्थान के 23 वर्षीय युवक को अरामबोल समुद्र तट में तैरते वक्त पानी की तेज धार में फंसने के बाद बचाया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी गोवा के बागा समुद्र तट पर, कर्नाटक और पुणे के पांच दोस्त पानी में उतरे और उनमें से एक डूबने लगा। सभी की उम्र 22 से 26 साल के बीच थी।

उन्होंने बताया कि अन्य चार साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे भी तेज धारा में फंस गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवक्ता ने कहा कि बाद में सभी पांच लोगों को जीवन रक्षकों द्वारा बचा कर सुरक्षित रूप से किनारे पर लाया गया और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि 36 वर्षीय एक रूसी महिला तथा बेंगलुरु का 21 वर्षीय युवक क्रमश: मंद्रेम और कलांगुट समुद्र तटों के पास तेज लहरों में फंस गए, जिसके बाद उन्हें जीवन रक्षकों द्वारा बचाया गया।

Exit mobile version