विधानसभा चुनाव से पहले राजस्‍थान में 119 आरएएस अधिकारियों के तबादले, जानिये पूरा अपडेट

राजस्थान सरकार ने स्थानीय प्रशासनिक ढांचे में एक और बड़ा फेरबदल करते हुए राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 119 अधिकारियों के तबादले व पदस्थापन किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2023, 5:35 PM IST

जयपुर: राजस्थान सरकार ने स्थानीय प्रशासनिक ढांचे में एक और बड़ा फेरबदल करते हुए राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 119 अधिकारियों के तबादले व पदस्थापन किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आदेश के अनुसार संयुक्त शासन सचिव (कृषि एवं पंचायती राज) को राजस्थान विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में (एपीओ) रहे ब्रजेश कुमार चांदोलिया को गंगानगर शुगर मिल्स के महाप्रबंधक पद पर, पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में (एपीओ) रहे डॉ बंशीधर कुमावत को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में रजिस्ट्रार एवं राजस्व अपील अधिकारी (भरतपुर) परशुराम को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त (भरतपुर) पद पर नियुक्त किया गया है।

राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और सरकार ने हाल में प्रशासनिक अमले में फेरबदल करते हुए बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। एक अगस्त को ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 336 अधिकारियों के तबादले किए गए थे।

 

 

Published : 
  • 17 August 2023, 5:35 PM IST

No related posts found.