दवा कंपनी के रायगढ़ संयंत्र में आग से 11 मजदूरों की मौत, उत्पादन रोकने का निर्देश

दवा कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर को इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में उसकी फैक्टरी में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत के बाद उत्पादन बंद करने और परिसर से ज्वलनशील रासायनिक सामान हटाने का आदेश दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2023, 7:39 PM IST

अलीबाग: दवा कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर को इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में उसकी फैक्टरी में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत के बाद उत्पादन बंद करने और परिसर से ज्वलनशील रासायनिक सामान हटाने का आदेश दिया गया है। 

यह कार्रवाई महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) की रायगढ़ इकाई की सिफारिश पर जिला प्रशासन ने की है।

महाड एमआईडीसी क्षेत्र में तीन नवंबर को कंपनी के संयंत्र में आग लगने से 11 श्रमिकों की मौत हो गई थी तथा सात अन्य घायल हो गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपायुक्त (महाड) जे. एस. हजारे द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, कंपनी को 72 घंटे के भीतर उत्पादन बंद करने और उसके परिसर से ज्वलनशील रासायनिक सामान हटाने का आदेश दिया गया है।

एक अलग कार्रवाई में, उपायुक्त ने दो कंपनियों - सानिका केमिकल और वी.एन. क्रिएटिव - को जल प्रदूषण फैलाने पर उत्पादन बंद करने के लिए कहा है। जल प्रदूषण से नाले में बड़े पैमाने पर मछलियों की मौत हो रही है।

महाड एमआईडीसी के टेमघर में नाले में नौ नवंबर को हजारों मछलियां मरी हुई पाई गईं थीं।

उपायुक्त हजारे द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मौके के निरीक्षण से पता चला कि मछलियों की मौत के लिए दो औद्योगिक इकाइयां, सानिका केमिकल और वी.एन. क्रिएटिव जिम्मेदार थीं।

Published : 
  • 22 November 2023, 7:39 PM IST

No related posts found.